पहले से ज्यादा एक्शन और रोमांचित करने आरहा है फास्ट एंड फ्यूरियस 9, ट्रेलर हुआ रिलीज

Advertisements

हॉलीवुड : फास्ट एंड फ्यूरियस 9 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. और इस बार इस फिल्म में पहले से ज्यादा एक्शन और रोमांचित कर देने वाले शिन्स को फिल्माया गया है. इस फिल्म के एक्शन भरे ट्रेलर ने धूम मचाकर रख दी है.  इस ट्रेलर में हॉलीवुड एक्टर विन डीजल और जॉन सीना के साथ कई दिग्गज कलाकारों को भी देखा जा सकता हैं. फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में विन डीजल और जॉन सीना आमने सामने होंगे, इस फिल्म में यह दोनों अभिनेता खास किरदार में नजर आरहे है. इस तरह फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी के फैन्स का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब खत्म होने ही वाला है. फास्ट एंड फ्यूरियस 9  का चार मिनट का ट्रेलर काफी रोमांचित करने वाल है. इसमे चार्लीज थेरॉन सिफर साइबर आतंकवादी के रूप में ही नजर आएंगी, वहीं विन डीजल शांत जीवन जीते दिखाई देंगे जो बाद में वह अपने पापों का सामना करते दिखेंगे. फिल्म में जॉन सीना का किरदार भी जबरदस्त है. बता दें कि यह फिल्म भारत और अमेरिका में 25 जून को रिलीज होगी और यूके में इसे 8 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.

Advertisements
Advertisements

You may have missed