आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल पर परसुडीह थाने में धमकी देने का मामला दर्ज

Advertisements


जमशेदपुर : आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम के जिला सचिव कृतिवास मंडल के खिलाफ परसुडीह थाने में जान मारने की धमकी देने का एक मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला सरजामदा लुपुंगडीह निवासी भरतचंद्र महतो ने दर्ज करायी है. मामले में गाली-गलौज करने, मारपीट करने और जान से मार देने की धमकी देने का मामला दर्ज कराने के साथ-साथ कार्रवाई करने की भी मांग की गयी है. इस मामले में कृतिवास मंडल के पिता चंद्रमोहन मंडल ने रंगदारी मांगने, चेन छिनने और धमकी देने का केस परसुडीह थाने में दर्ज कराया है. मामले में आरोपी भरतचंद्र महतो, अमित मिश्रा और अभिषेक मिश्रा को बनाया गया है.

Advertisements


जमीन विवाद को लेकर कराया गया है मामला दर्ज


यह मामला जमीन विवाद को लेकर दर्ज कराया गया है. इसमें से एक पक्ष का आरोप है कि कृतिवास मंडल की ओर से सरकारी जमीन को कब्जा किया जा रहा था. इसका ही विरोध भरतचंद्र महतो की ओर से किया गया. तब विवाद बढ़ गया और मामला थाने तक पहुंच गया. घटना के बाद जांच में खुद परसुडीह थानेदार मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने दोनों पक्ष के लोगों को आपस में बैठाकर मामले को सुलझाने का भी प्रयास किया था, लेकिन दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ तने हुये हैं. अंततः थाने में अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया.

See also  आदित्यपुर : नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का हुआ समापन, सम्मानित हुए पदाधिकारी, महाभण्डारा में उमड़े लोग

You may have missed