बोड़ाम में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…
Advertisements
जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के कुईयानी जंगल से बोड़ाम पुलिस ने एक युवक (36) का शव बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. हालाकि बोड़ाम पुलिस ने शव की पहचान के लिए घंटों शव को पेड़ के नीचे रखा था. पहचान नहीं होने पर अंततः पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि आज सुबह कुईयानी गांव के लोगों ने फोन पर पेड़ से लटका अवस्था में शव देखे जाने की सूचना दी थी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा गया. इसके बाद उसकी पहचान कराने का भी प्रयास किया गया था. पुलिस का कहना है कि घटना आत्महत्या का है या कुछ और इसका खुलासा तो शव की पहचान होने के बाद ही हो सकेगा.
Advertisements