गायत्री परिवार टाटा नगर द्वारा “आओ संस्कारवान पीड़ी” अभियानको जन जन तक पहुंचाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन
जमशेदपुर (संवाददाता ):-गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मंडल गायत्री परिवार टाटा नगर द्वारा “आओ संस्कारवान पीड़ी” अभियानको जन जन तक पहुंचाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला में उपस्थित भाई बहनों को शान्तिकुंज हरिद्वार देवसंस्कृति विश्वविद्यालय से पधारे आदरणीय श्री एम .के.शर्मा जी ने ऋषि मुनियों द्वारा प्रतिपादित मानव को महा मानव ,देवमानव बनाने वाली संस्कार परंपरा के महत्व को बताते हुए वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी द्वारा गर्वोत्सव संस्कार के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सरगर्वित तरीके से बताय।वीडियो और प्रोजेक्टर के माध्यम से इस विषय पर शान्तिकुंज हरिद्वार के नवीनतम शोध एवं विश्व स्तर पर चलाये जा रहे इस अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए।आज यही कारण है कि गायत्री परिवार इस अभियान को काफी तीब्र स्तर पर गति दे रहा है ।हम सभी मिलकर इस अभियान को जन जन का हर घर का आंदोलन बना दें ,जिससे आगे आने वाली पीड़ी में देव् मनावों को गढ़ा जा सके ।