भारत के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण पल,21 साल बाद हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स इंडिया का टाइटल जीत बढ़ाया परिवार और देश का सम्मान.

Advertisements

Miss universe 2021:- भारत के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण पल. भारत की हरनाज कौर संधू बनी  मिस यूनिवर्स . भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता है. इससे पहले 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं. इजरायल में आयोज‍ित हुए 70वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत की हरनाज संधू जीत गई हैं। 21 साल की हरनाज ने 75 देशों की खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है।

Advertisements
Advertisements

इस साल 2021 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की ओर से चंड़ीगढ़ में जन्मीं हरनाज संधू ने प्रतिनिधित्व किया। अक्टूबर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का ताज पहनाया गया था। हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब भी जीता था। उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया। हरनाज संधू ने 2019 में मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। वहीं साल 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का टाइटल जीत अपने परिवार और देश का सम्मान बढ़ाया है।

सेमीफिनाले में जगह बनाने के बाद होस्ट स्टीव हार्व ने संधू से उनके पसंदीदा जानवर के बारे में पूछा था, उन्होंने ऑडियंस का अभिवादन करते हुए नमस्ते कहा और बताया कि उन्हें बिल्लियां बहुत पसंद है. सेमीफाइनलिस्ट बनने से पहले हरनाज ने कहा था, ”कभी भी अपने शौक से समझौता नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे आपका सपना करियर बन सकता है. इस ब्यूटी पीजेंट में फ्रांस, कोलंबिया, सिंगापुर, ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका, भारत, वियतनाम, पनामा, अरूबा, पराग्वे, फिलीपींस, वेनेजुएला और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

You may have missed