करीम सिटी कॉलेज में आज तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का उद्घाटन हुआ…

0
Advertisements

जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट में आज तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन के रूप में टाटा स्टील के जाने माने फोटोग्राफर नरेश सबलोक ने शिरकत की। । बेहतरीन फोटोग्राफी का राज बताते हुए बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप अपने सब्जेक्ट का मूड भांपकर कर तस्वीर में उतार लें तो आप बेहतरीन फोटोग्राफी कर पाएंगे। उन्होंने छात्रों को समझाया कि इक्विपमेंट के मॉडल से ज्यादा हम जो फ्रेम बनाते हैं, वह मायने रखता है। कार्यशाला के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को कई तरह की तकनीकी जानकारियां दी जिसमें विभिन्न प्रकार के लेंस व फिल्टर के अलावा फोटोग्राफी में इस्तेमाल होने वाले तकनीकी शब्दावलियां जैसे एपर्चर, फोकस, शटर स्पीड आदि की बारीकियां भी शामिल थी। उन्होंने ऑटो के बजाय मैनुअल तरीके से तस्वीर खींचने को बेहतर बताया। साथ ही विद्यार्थियों को मैन्युअल तस्वीर  खींचने में किन प्रकार की सावधानियां बरतनी पड़ती है, इस बात की जानकारी भी दी। अपनी खींची हुई कई तस्वीरों को दिखाते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को कंपोजिशन और फ्रेम भी समझाया। इस कार्यशाला में मास कम्युनिकेशन विभाग के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षा के विभिन्न सेमेस्टर से 40 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। विद्यार्थियों में इस कार्यशाला को लेकर बेहद उत्साह देखा गया। कार्यशाला के पहले सत्र के अंत में कई विद्यार्थियों ने अपनी ओर से श्री सब लोग को धन्यवाद दिया और फोटोग्राफी को करियर के तौर पर अपने में रुचि भी जाहिर की। दिन के दूसरे हिस्से पर विभाग के सीनियर स्टूडियो एग्जीक्यूटिव सैयद साजिद परवेज़ ने एवं स्टूडियो एग्जीक्यूटिव सैयद शहज़ेब परवेज ने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी का अभ्यास करवाया। कल सभी विद्यार्थी जुबली पार्क जाएंगे और दिए गए विषय पर कैमरे और मोबाइल से तस्वीर कैद करने का अभ्यास करेंगे। कार्यशाला के तीसरे दिन विद्यार्थियों द्वारा खींची गई तस्वीरों का विश्लेषण श्री नरेश कुमार सबलोक के द्वारा किया जाएगा और बच्चों को तस्वीर को बेहतर बनाने की टिप्स दी जाएंगी। कार्यक्रम का आरंभ में विभाग का अध्यक्ष डॉ नेहा तिवारी ने कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन का परिचय देते हुए स्वागत किया । इस कार्यक्रम में विभाग की फैकल्टी मेंबर डॉ रश्मि कुमारी भी उपस्थित।थी। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने विभाग को बधाई दी और विद्यार्थियों को ऐसी कार्यशाला से मिलने वाले लाभ पर रोशनी डाली।

Advertisements

उल्लेखनीय है कि करीम सिटी कॉलेज का मासिक कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट शहर का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित विभाग है जिसने अपनी स्थापना के 26 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यहां के विद्यार्थियों ने देश भर में मीडिया के क्षेत्र में नाम कमाया है।  इन दिनों नए विद्यार्थियों के एडमिशन का प्रोसेस भी करीम सिटी कॉलेज में चल रहा है जिसमें 12वीं में 45% से ज्यादा अंक लाने वाले किसी भी विषय के विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed