मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर चलाया जा रहा है विशेष अभियान
मुसाबनी। लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर प्रखंड की 81 बीएलओ सेविकाओं द्वारा मतदान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गांव गांव में घूम कर ग्रामीणों को जागरुक कर रही है। जिसके लिए श्लोगन लिखे बैनर पोस्टर का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत गांव में जागरूकता रैली, ग्रामीणों के साथ बैठक एवं उन्हें मतदान करने के लिए सामूहिक रूप से शपथ भी दिलाई जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका रेखा बर्नवाल ने बताया कि सभी बीएलओ को चुनाव कार्य में लगाया गया है, ताकि वह गांव में के लोगों को सरल भाषा में मतदान के महत्व के बारे में बात कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर सके। निश्चित ही 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा के मतदान में मुसाबनी प्रखंड का मतदान प्रतिशत काफी बेहतर रहेगा, इसके लिए गर्मी के इस मौसम में भी अभियान को पूरी तेजी से चलाया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी उत्सुकता देखी जा रही है। हालांकि गर्मी अधिक होने के कारण थोड़े से उदासीन दिख रहे हैं परंतु पूरा प्रयास किया जा रहा है कि मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाया जाए।