पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान की ईलाज के दौरान रांची में मौत



पश्चिमी सिंहभूम । चाईबासा को छोटानागरा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान दो जवान आईईडी ब्लास्ट में शनिवार को घायल हो गए थे. घटना के बाद दोनों को ईलाज के लिए रांची भेजा गया था. इसमें से जवान सुनिल महतो की मौत हो गई. दोनों को आज रांची में राज्यपाल और सीएम की ओर से श्रद्धांजलि दी गई. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने आज 133वीं सीआरपीएफ बटालियन, सेक्टर-2, धुर्वा पहुंचकर पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी विस्फोट की घटना में घायल होने के उपरांत शहीद हुए सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
राज्यपाल ने कहा कि जवान सुनील कुमार मंडल का अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा. आने वाली पीढी के लिए प्रेरणास्रोत भी बना रहेगा. राज्यपाल ने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है. आईईडी ब्लास्ट में इसके पहले भी कई जवानों की मौतें हो चुकी हैं.

