क्रिकेटर सुरेश रैना पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में ममेरे भाई समेत दो की मौत…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक सड़क हादसे इंडिया टीम के पूर्व कैप्टन सुरेश रैना के मामा के बेटे की मौत हो गई है। इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है

Advertisements
Advertisements

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सनौरां के समीप मंगलवार रात करीब 11 बजे पठानकोट से आ रही विंगर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवक घायल हो गए और उन्होंने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद विंगर चालक फरार हो गया था और उसे पुलिस ने मंडी से गिरफ्तार किया।

दो लोगों की मौत

सनौरां में मंगलवार रात स्कूटी (एचपी 40ई 8564) को विंगर ने टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया। हादसे में घायल हुए स्कूटी सवार 29 वर्षीय सौरभ कुमार पुत्र मंगो राम निवासी गगल और 19 वर्षीय शुभम पुत्र रूमेल सिंह निवासी बनोई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

सौरभ कुमार क्रिकेटर सुरेश रैना का ममेरा भाई था। सौरभ के पिता मंगो राम गगल में खराद का काम करते हैं और शुभम भी उनके पास ही काम करता था।

दुकान से घर जाते समय हुआ हादसा

कुठमां पंचायत के प्रधान रवि कुमार व सौरभ के बड़े भाई रोहित ने बताया कि सौरभ और शुभम मंगलवार रात करीब 10.45 बजे तक दुकान में काम कर रहे थे। इसके बाद दुकान बंद कर सौरभ शुभम को छोड़ने उसके घर बनोई जा रहा था कि हादसा हो गया।

शुभम गरीब परिवार से संबंध रखता है। गगल पुलिस थाना प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि आरोपित विंगर चालक शेर सिंह निवासी पठानकोट को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पहले इच्छी गांव में भी अज्ञात वाहन युवक को रौंदकर फरार हो गया था।

Thanks for your Feedback!

You may have missed