साइकिल और पिकअप के जोरदार टक्कर में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत

Advertisements

कोचस / रोहतास:-  सड़क दुर्घटनाएं मे काफी वृद्धि हुई है! कहीं ना कहीं रोज घटनाएं रोड पर देखने को मिल रही है! ऐसे ही एक घटना सामने आई है! कोचस प्रखंड क्षेत्र के कपसिया पंचायत के मैनपुरा गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की साइकल और पिकअप के आमने-सामने की टक्कर से गिरकर मौत हो गई! मृतक की पहचान जीत नारायण पासवान उम्र 55 वर्ष पिता धोणा पासवान गांव मैनपुरा के निवासी बताये जा रहे है! आपको बताते चलें कि जब मृतक दवा खरीदने के लिए कोचस बाजार जा रहा था तभी कोचस से सासाराम की तरफ एक अज्ञात पिकअप ने विपरीत दिशा में आकर अधेड़ व्यक्ति की तरफ आकर जोरदार टक्कर मार दिया और फरार हो गया जिसमें वह बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर जा गीरे! घटनास्थल के अगल बगल खड़े लोगों ने घटना की आवाज सुनते हुए दौड़ पड़े और आनन-फानन में घायल व्यक्ति को पीएचसी में भर्ती कराया गया जिसमें इलाज के दरमियांन मौत हो गई! उनके परिजन बहादुर सिंह ने बताया कि मृत व्यक्ति गांव में ही एक अपना छोटा किलनिक खोल कर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर इलाज करने का काम करते थे और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.

Advertisements

You may have missed