जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह के माध्यम से छात्रों को हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 25 अप्रैल 2022 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर मंत्री व कोऑपरेटिव कॉलेज छात्रसंघ सचिव अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गंगाधर पांडे के नाम पर जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रों को हो रही विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया गया जिस का क्रम कुछ इस प्रकार हे :-

Advertisements

– स्नातक सत्र 2019-2022 सेमेस्टर 5 के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक और मौका दिया जाना चाहिए और जिन्होंने भर लिया है उन्हें एक एडिट ऑप्शन दिया जाना चाहिए ताकि की गई त्रुटियां सुधार सकें, इसी तरह से स्नातक 2020-2023 के विद्यार्थियों को भी और एक मौका दिया जाना चाहिए सेमेस्टर 2 की परीक्षा फॉर्म भरने हेतु और साथ ही एक एडिट ऑप्शन दिया जाए विषय चयन करने में त्रुटियां सुधार सकें |

– स्नातक 2020-2023 को असाइनमेंट बेसिस पर एक सेमेस्टर प्रमोट किया जाए क्योंकि उन्हें 18 महीनों की अवधि में 5 सेमेस्टर पूरे करने हैं एवं स्नातकोत्तर 2020-2022 को भी एक सेमेस्टर प्रमोट किया जाए क्योंकि उन्हें 7 महीनों में 3 सेमेस्टर पूरे करने हैं | ऐसी समस्या स्नातक 2019 से 22 के विद्यार्थियों को भी आ रही है कि 7 महीनों के अंदर उन्हें दो सेमेस्टर पूरे करने हैं | सत्र को समय पर खत्म करने पर विशेष ध्यान दिया जाए |

-स्नातकोत्तर सत्र 2019-2021 के विद्यार्थियों को अंतिम अंक आए हुए 4 महीने हो गए लेकिन प्रोविजनल सर्टिफिकेट अभी तक कॉलेज में उपलब्ध नहीं है इसे जल्द उपलब्ध कराया जाए |

See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

– दीक्षांत समारोह में कई विद्यार्थियों को अंतिम ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया गया लेकिन जिन्होंने दीक्षांत समारोह में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी उनका सर्टिफिकेट अभी तक कॉलेज में उपलब्ध नहीं है इसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए |
इस मौके पर मुख्य रूप से जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज एबीवीपी इकाई के कॉलेज अध्यक्ष महेश, मंत्री सागर सिंह, आदित्यपुर सह मंत्री प्रियांशु राज, दीपक ठाकुर एवं अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे |

You may have missed