विद्यालय के प्रधानाध्यापक हिमांशु प्रहराज की अध्यक्षता में एक आयोजित की गई बैठक

Advertisements
Advertisements

 बहरागोड़ा (संवाददाता):- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत खांडामौदा प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक हिमांशु प्रहराज की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई बैठक में 26 फरवरी को प्रधानाध्यापक के साथ स्कूल परिसर में हुई धक्का-मुक्की, धमकी व कागज चिट फाड़ देने के मामले में निर्णय लिया गया कि अगर बरसोल पुलिस आने वाले 5 दिनों के अंदर हमारे मामले में केस दर्ज नहीँ करती तो स्कूल के 15 शिक्षकों में से एक प्रतिनिधिमंडल जाकर के एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानाध्यापक श्री प्रहराज ने बरसोल थाना को ज्ञापन दिया है ज्ञापन में कहा गया है कि 26 फरवरी में स्कूल में क्लास ले रहा था  उस समय तीन व्यक्ति अचानक एक बाइक पर सवार होकर आते हैं फिर मुझे गाली गलौज करना शुरू कर देते हैं। मामला क्या है समझाने से पहले कुछ मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजबांध गॉव के कानू माइति,प्रदीप माइटी व गुरुचरण माइटी के साथ 15 ,20 संख्या में असामाजिक व्यक्ति  पहुंचकर स्कूल परिसर में ही  सभी शिक्षकों को अभद्र भाषा का गाली गलौज करके हाथ से  कुछ कागजात छीनकर फाड़ देते हैं। विरोध करने पर सभी शिक्षकों को धक्का मुक्की करते हैं। शिक्षकों को जान से मारने की धमकी देते हैं। उसी समय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक भी चल रही थी इसीलिए विधायक प्रतिनिधि लंबोदर कुँवर, एसएमसी के अध्यक्ष गोपाल महतो, सदस्य निवास जाना आदि भी उपस्थित थे। आज के बैठक में इस मौके पर स्कूल प्रबंधन में से मृत्युंजय माहिती,मनोरंजन गिरी, हरिपद पाल,लंबोदर कुंवर, लक्ष्मी नारायण जेना,रतिकांत सीट,गोपाल महतो,रबिन्द्र सिंह, धीरेन माहिति,निहार मुंडा,गोपाल सीट,बाघा पाल,समेत स्कूल के सभी शिक्षक गण तथा कोई विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे। बच्चा बिकलांग है,उसको किसी ने मारपीट किया है। जब उसने इस बारे में शिक्षक से बात किया शिक्षक कुछ ने किया उधर उसी को ही जिम्मेदार ठहराया गया। उसका हालत ठीक नहीं है उसके लेकर आज भुवनेश्वर ले गया । प्रधानाध्यापक को हमने कुछ भी गाली गलौज या फिर धक्का-मुक्की नहीं किया।इसे लेकर बरसोल थाना में मौखिक फैसला भी हुआ है।

Advertisements
Advertisements

 

You may have missed