भारतीय गोरक्षा परिषद व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत कुमार साहू की अध्यक्षता में गोबंश सुरक्षा के लिए बैठक किया गया

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):बहरागोड़ा अंतर्गत नटराज होटल में रविवार को भारतीय गोरक्षा परिषद व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत कुमार साहू की अध्यक्षता में गोबंश सुरक्षा के लिए बैठक किया गया।गोवंश की सुरक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुए । बताया गया कि उड़ीसा से हर रात कंटेनर लादकर अवैध बैल को बहरागोड़ा से बरसोल होते हुए पंचिम बंगाल पार कराया जाता है, जिसमें क्षेत्र के कई सारे सफेदपोश लोगों का हाथ है। निर्णय लिया गया कि उड़ीसा से आ रही अवैध बैल से लदा गाड़ी को कैसे रोका जाए और पैदल से भी बैल ले जाने वाली लोगों को रास्ते में रोकने की कोशिश किया जाएगा। बताया गया कि चाकुलिया गौशाला में गोवंश के गोबर और गोमूत्र से बनने वाली पदार्थ की परीक्षण दिया जाएगा इसकी व्यवस्था करने की कोशिश की जाएगी।मौके पर बरसोल गोवंश रक्षा के अध्यक्ष अनिमेष साहू,जिला अध्यक्ष रतन दास, जिला उपाध्यक्ष समीर सेनापति, अभिजीत दास, बापुन पाल, सौरव मिश्रा, सत्रूघन मुंडा आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के प्रेसिडेंट रोटेरियन मांगीलाल चावला ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप..

You may have missed