मुखियागण एवं पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित किया गया

Advertisements
Advertisements

पोटका /जमशेदपुर (संवाददाता ):- पोटका प्रखंड सभागार में 34 पंचायतों के मुखियागण ( अध्यक्ष सह प्रधान, कार्यकारी समिति) एवं पंचायत सचिवों की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 का सत्र मार्च माह में समाप्त होने को लेकर पंचायतों को उपलब्ध कराए विकास योजना की राशि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी पंचायतों को निर्देश दिया गया कि उपलब्ध कराए गए 14वीं और 15वीं वित्त की राशि का रायल्टी और जीएसटी का बकाया राशि मार्च माह से पूर्व हर हाल में जमा करा दें। बकाया राशि जमा नहीं करने पर सरकार द्वारा पुनः विकास राशि पंचायतों को देने पर रोक लगा देगी। पंचायतों में उपलब्ध विकास राशि को भी समय से योजनाओं को पूरा करते हुए खर्च करें। बैठक में मुखिया सरस्वती मुर्मू, सीताराम हांसदा, रसियन किस्कु,सुनील मुंडा,सावित्री हांसदा, पानो बास्के, पूर्व मुखिया होपना माहली सहित अन्य उपस्थित थे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर से 4 ट्रेनों का परिचालन को लेकर डीआरएम का दौरा, खामियां को दूर करने का दिया निर्देश, प्लेटफार्म पर बिजली, पानी, घड़ी, प्रतीक्षालय में मिली कमी

You may have missed