हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्गत किए जा रहे निष्कासनवाद के खिलाफ एक बैठक राम मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-आज आवसीय संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्गत किए जा रहे निष्कासनवाद के खिलाफ सुबोध शरण जी की अगुआई में रोड न० 13+14 स्थित राम मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में बोर्ड द्वारा निर्गत किए गए ई डब्लू एस, जनता फ्लैट, LIG, जनता रो हाउस एवं अन्य में निवासित लोगों के ख़िलाफ़ निष्कासनवाद का विरोध किया गया। सभी ने एक स्वर में कहा कि जो जिस मकान, फ्लैट या प्लॉट में पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से रह रहें हैं वह उनके नाम पर आवंटित कर दिया जाय। कुछ लोगों ने पूर्व में आवंटन की प्रक्रिया के तहत बोर्ड द्वारा तय राशि का 10% भुगतान कर दिया है पर अभी तक बोर्ड द्वारा इस पर ठोष निर्णय लेने की जगह सभी को नोटिस भेज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है ।
सभी निवासित परिवार सरकार से यह माँग कर रही है की घर को उनके नाम पर नियमित कर दिया जाय। बैठक के दौरान एक प्रतिनिधि मंडल जिसमे सर्वसम्मति से सुबोध शरण , सुधीर चौधरी, ब्रह्मानंद झा, दीपक सिंह, लिली दास, निरंजन मिश्रा, रिंकु राय, फ़ुलेश्वर साहू, एवं सलाहकार के तौर पर अधिवक्ता ओम प्रकाश का नाम तय किया गया जो की नियामितिकरण के मुद्दे पर विभागीय स्तर पर बात करेंगे।समिति की अगली बैठक 30 दिसंबर शुक्रवार को राम मंदिर में तय की गई ।बैठक में सैकड़ों की संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed