मिथिला संकीर्तन मंडली आदित्यपुर द्वारा शनिवार को बोल बम कीर्तन का भव्य हुआ आयोजन

Advertisements

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-मिथिला संकीर्तन मंडली आदित्यपुर द्वारा शनिवार को बोल बम कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ मंडली के अध्यक्ष रंजीत नारायण मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री कुणाल सारंगी, पूर्व उपाध्यक्ष श्री पुरेंद्र नारायण सिंह, श्री अंबुज कुमार, श्री दिवाकर झा ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में श्री अशोक झा, कैलाश ठाकुर, गुड़िया मिश्रा, संजय झा आदी ने एक से एक बाबा का भजन गाकर भक्तों को सरोवोर कर दिया। मंच का संचालन श्री राजेश रंजन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में मंडली के सचिव श्री अजय ठाकुर, शंकर ठाकुर, कुमोद खाॅ, अशोक झा, त्रिलोक मिश्रा, सुमन झा,पंकज मिश्र, लक्ष्मण झा,सुजीत खाॅ का अहम योगदान रहा।

Advertisements

See also  आदित्यपुर : समाजसेवी अनंग प्रधान की पांचवीं पुण्य तिथि मनाई गई

You may have missed