गालूडीह में निकला रामनवमी पर भव्य अखाड़ा जुलूस…राम-लक्ष्मण, सीता और हनुमान की झांकी रही आकर्षण का केंद्र, युवाओं ने दिखाए हैरान करने वाले करतब…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र के गालूडीह में सोमवार को दशमी तिथि पर रामनवमी के अवसर पर वीर हनुमान न्यास समिति अखाड़ा की ओर से भव्य महावीरी झंडा जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस की शुरुआत गालूडीह स्टेशन रोड स्थित बजरंगबली मंदिर से हुई, जो महुलिया चौक, बजरंगबली मंदिर, अंडरपास, सुभाष चौक और गालूडीह बाजार से होता हुआ आंचलिक मैदान तक पहुँचा।


इस जुलूस की सबसे बड़ी खासियत रही आकर्षक झांकी, जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी विराजमान थे। जुलूस में शामिल श्रद्धालु ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ के नारों के साथ पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना रहे थे। जगह-जगह पर युवाओं और बच्चों ने तलवारबाजी और लाठी से युद्ध कौशल का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी कलाबाजियों को देख दर्शक ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष करने लगे।
रामभक्ति के इस जुलूस में ‘रामजी की निकली सवारी’, ‘रामजी की लीला है न्यारी’, ‘श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में’, ‘उड़े-उड़े बजरंगबली’ जैसे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते हुए आगे बढ़ते रहे। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा था।
जुलूस के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए घाटशिला सीओ निशांत अंबर, थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश, कनीय अभियंता मुकुंद, हरेकृष्ण मंडल तथा पुलिस बल के जवानों ने सतर्कता बरती।
इस आयोजन में वीर हनुमान न्यास समिति अखाड़ा के शिपु शर्मा, आशीष सिंह, राजा गुप्ता, रणवीर यादव, मनीष गुप्ता, साहेब हलदार, अभिषेक छत्री, विकास मन्ना, कमल माइति, प्रियव्रत दत्ता, सूरज, अरुण, राजा दास, अमित गोराई और राहुल दत्ता समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
