खलिहान के पुआल में लगी आग खेत में लगे गेहूं जलने से बचा

Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– कोचस प्रखंड क्षेत्र में एक गांव मे किसान के रखें पुआल के ढेर मे आग लग जाने के कारण पुआल जलकर खाक हो गया! यह घटना प्रखंड क्षेत्र के हरदासपुर गांव की बताई जा रही है! वही ग्रामीणों ने पुआल के ढेर से आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया! आग ना फैले इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को दी! वही दमकल कर्मियों ने खलिहान मे जल रहे पुआल पे काबू पाया और बुझा दिया! वही हरदासपुर के ग्रामीण किसानों का कहना है आज बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया! नहीं तो कितने किसानों के मेहनत पर पानी फिर जाता ऐसे बहुत सारे किसान है जो मालगुजारी लेकर खेती किए थे! वही अभी तक आग लगने की करण का पता नहीं चल पाया है!

Advertisements
Advertisements

You may have missed

WhatsApp us