बनमाकड़ी आदिवासी टोला में पुआल की ढेर में लगी आग, अफरा-तफरी का माहोल
Advertisements
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनमाकड़ी आदिवासी टोला में सनत मुर्मू के घर के पास पुआल की ढेर में सोमवार दोपहर को आग लग गई. आग ने तत्काल भीषण रुप ले लिया है. इससे अफरा-तफरी मच गई है. ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. थाना प्रभारी प्रिणन कुमार भी मौके पर पंहुच चुके हैं. फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई है. मुखिया मनमथो देहुरी ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटे हैं.आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
Advertisements