एनएच 33 पर तेज रफतार की कहर ने एक पचपन वर्षीय महिला कुचला, घटना स्थल पर मौत

Advertisements

एनएच 33 पर तेज रफतार की कहर ने एक पचपन वर्षीय महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई । घटना सुवह आसनवनी पंचायत के बिरीगड़ा के अशोक लेलैंन्ड के समीप हुई । वही मोटर साईकिल सवार पुरूष और एक महिला गंभरी रूप से घायल हो गया वही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मामले की जांच कर रही है।

Advertisements

वही घायल युवक ने वताया की चांडिल से मजदूरी करने जा रही जमशेदपुर जा रहा था इसी क्रम में बिरीगोड़ा के समीप 407 ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी । 55 वषीय महिला सिंधु लायक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और देवेंद्र नाथ प्रमाणिक 32 वर्षीय एवं महिला कदमकली लायक 35वर्षीय दोनों के सर पर गंभरी रूप से चोट लगी । घायलों को इलाज के लिए एमजीएम भिजवाया गया । मोटर साईकिल सवार तीनों चाण्डिल हाईस्कुल औररूदिया का रहने वाला है । तत्काल पुलिस ने गिट्टी लद्दा 407 को जप्त कर लिया है । पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाही कर रही है ।

रुदिया निवासी महिला सिंधु लायक 55 वर्षीय घटनास्थल परी मौत हो गई

दूसरी महिला रुदिया निवासी
कदम कुली घायल महिला 35 वर्षीय

देवेंद्र पुरा मानिक चांडिल हाई स्कूल के समीप रहने वाला घायल 32 वर्षीय

वाईटरू- देवेंद्र नाथा घायल

वाईटरू- प्रमोद उरांव समाजसेवी

वाईटरू- पुलिस अधिकारी चांडिल

See also  राजनीति विज्ञान परीक्षा: अच्छे अंक पाने के लिए एबीएम कॉलेज के प्राध्यापक नवनीत कुमार सिंह के सुझाव

You may have missed