गम्हरिया एयरपोर्ट की चिन्हित जमीन पर 40 करोड़ से होगा डिग्री कालेज का निर्माण…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- बुरुडीह में गम्हरिया एयरपोर्ट के लिए चिन्हित जमीन पर अब डिग्री कालेज का निर्माण होगा। ग्रामीणों के विरोध को लेकर एयरपोर्ट का निर्माण अधर में लटक गया। आदित्यपुर, गम्हरिया एवं राजनगर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए कालेज की स्थापना सबसे बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मैट्रिक पास के बाद इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को सरायकेला अथवा जमशेदपुर के कालेजों पर निर्भर रहना पड़ता है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को वहां के कालेजों में दाखिला लेकर पढ़ाई संभव नहीं रहता है। इससे सैकड़ों छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई से वंचित होकर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में मजदूरी करने पर विवश हो जाते हैं। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के गम्हरिया एवं राजनगर की सबसे चिर प्रतीक्षित मांगों में डिग्री कालेजों की स्थापना की स्वीकृति देकर उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। बताया गया कि प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बुरुडीह पंचायत के बुरुडीह मौजा में करीब पांच एकड़ भूमि पर डिग्री कालेज का निर्माण होगा। इसके लिए कल बुधवार को कैबिनेट की बैठक में सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। कालेज का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के कर कमलों से शीघ्र होगा। बताया गया कि कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत गम्हरिया में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य के लिए 39 करोड़, 15 लाख, 61 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इतनी ही राशि राजनगर के लिए भी दी गई है। इधर, बुरुडीह में कालेज निर्माण के लिए अंचल कार्यालय की ओर से जमीन चिन्हित कर राज्य सरकार को भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी कमल किशोर ने बताया कि अनाबाद बिहार सरकार की उक्त भूखंड का खाता नंबर 154 , प्लॉट नंबर 46 एवं कुल रकवा 5 एकड़ है। रविवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। ग्राम सभा में पारित होने के बाद उक्त भूखंड का सीमांकन किया जायेगा।

Advertisements

सीओ एवं 20 सूत्री अध्यक्ष ने किया प्रस्तावित स्थल का दौरा

See also  सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया गया जागरूक

प्रस्तावित डिग्री कॉलेज को लेकर गुरुवार को सीओ कमल किशोर एवं प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई बुरुडीह गांव पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर कालेज निर्माण में सहयोग की अपील की। बताया गया कि कुछ ग्रामीणों ने बगैर ग्राम सभा के डिग्री कॉलेज निर्माण कार्य पर रोक लगाने की बात कही थी। किंतु ग्राम सभा में निर्णय के बाद ही कालेज निर्माण पर ग्रामीणों न सहमति जताई। बताया गया कि कुछ ग्रामीणों का मकान प्रस्तावित नक्शा की जद में आ रहा है। इसको लेकर मामूली विरोध की बातें सामने आई है। रविवार को ग्राम सभा में समस्याओं पर विराम लग जायेगा। ग्रामीण सुरेश मुर्मू ने बताया कि उनकी व्यक्तिगत राय है कि डिग्री कॉलेज गांव के बीच बने। क्योंकि जहां निर्माण कार्य प्रस्तावित है वह गांव का किनारा है। इस संबंध में 20 सूत्री अध्यक्ष गोराई ने बताया है कि किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ है। कालेज निर्माण को लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर है। कहा कि बुरुडीह के ग्रामीण मुख्यमंत्री का परिवार है, अगर किसी भी बात से परेशानी है तो उसे ग्राम सभा में पारित कर निपटा लिया जाएगा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed