द्विवेदी अखाड़ बिष्टूपुर हनुमान मंदिर प्रांगण में संकट मोचन संगीत समिति द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
जमशेदपुर :- स्वर्गीय आर.डी.द्विवेदी बाबा एवं श्री दयानाथ उपाध्याय द्वारा प्रारंभ की गई प्रत्येक मंगलवार को सांगीतिक संध्या बैठकी में दिनाँक 20 फरवरी 2024(मंगलवार) को संध्या 7:00 बजे से श्री द्विवेदी अखाड़ बिष्टूपुर जमशेदपुर हनुमान मंदिर प्रांगण में संकट मोचन संगीत समिति द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम प्रस्तुति में सितार वादन की प्रस्तुति हुई जिसमें श्री अनिरुद्ध सेन जी ने राग मारु विहाग में आलाप जोड़ झाला बजाकर श्रोताओ को मन्त्रमुग्ध कर दिया फिर एक धुन बजाया।तबले पर श्री अमिताभ सेन ने सुंदर संगत किया।
द्वितीय प्रस्तुति मे विदुषी नूपुर गोस्वामी जी का शास्त्रीय गायन हुआ जिसमें उन्होने राग कौशिकी कान्हड़ा मे विलम्बित ख्याल सुनाया फिर तीन ताल में एक सुंदर रचना सुनाया।इसके बाद राग धानी पर आधारित एक होरी की सुंदर रचना सुनाई। तबला संगत पर श्री स्वरुप मोइत्रा एवं हारमोनियम संगत पर श्री बीरेन्द्र उपाध्याय ने सुंदर साथ दिया। कार्यक्रम से पूर्व मंदिर की परंपरा के अनुसार सभी गुनी कलाकारों को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।हनुमान चालीसा पाठ से कार्यक्रम का समापन किया गया।इस कार्यक्रम में जमशेदपुर म्यूजिक सर्कल के सुभाष बोस,सत्यप्रकाश तिवारी, अशोक सिंह,प्रदीप भट्टाचार्जी,पंकज झा,डलिया भट्टाचार्जी ,अशोक दास, अनिल सिंह, पवन चौबे, राजेश ठाकुर, रामकिंकर उपाध्याय,गणेश आदि उपस्थित थे।