श्रीनाथ विश्वविद्यालय में “स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट’ के द्वारा गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जमशेदपुर (संवाददाता):- दिनांक 7.11.2022 को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में “स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट’ के द्वारा गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर, गायत्री मंत्र तथा गुरु नानक देव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया ।
छात्र अभिषेक और मोहित के द्वारा गुरु नानक देव की जीवनी पर एक वृत्तचित्र प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर कुलपति डॉ गोविंद महतो ने सभी को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि कार्तिक माह एक पावन माह कहलाता है जिसमें कई त्यौहार मनाए जाते हैं और इस माह का अंत गुरु पूर्णिमा से होता है, उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि गुरु नानक देव का संपूर्ण व्यक्तित्व हमें अपने जीवन को जनकल्याण में लगाने के लिए प्रेरित करता है , वहीं सहायक प्राध्यापक डॉ भाव्या भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को अपने जीवन में गुरु नानक देव के आदर्शों तथा जीवन मूल्यों को अपनाना चाहिए जिससे हम मानवता के लिए कुछ कर सकें।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई । कार्यक्रम का संचालन छात्र विवेक कपूर ने और कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन “कॉमर्स एंड मैनेजमेंट” की विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका प्रियदर्शनी ने किया ।इस अवसर पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के सभी विभाग के विद्यार्थी तथा सहायक अध्यापक उपस्थित थे।