गढ़वा में रामनवमी जुलूस के दौरान रथ में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक डेस्क/गढ़वा : गढ़वा जिले में रविवार को रामनवमी का पर्व पूरे जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. जिला मुख्यालय गढ़वा में देर रात तक भव्य जुलूस और झांकियां निकाली गईं, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. रामनवमी के मौके पर गढ़वा शहर में दो दर्जन से अधिक रथ और झांकियों का आयोजन किया गया था.

Advertisements
Advertisements

इसी दौरान जय भारत संघ के एक रथ में अचानक आग लग जाने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. उस समय बड़ी संख्या में लोग झांकियां देखने के लिए जुटे हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा. करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. हालांकि तब तक रथ पूरी तरह जल चुका था.

सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. स्थिति सामान्य होते ही प्रशासन ने जुलूस को पुनः शुरू करवाया, जिससे श्रद्धालुओं में विश्वास कायम रहा.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रथ के प्रदर्शन के दौरान आयोजन समिति द्वारा पटाखे चलाए जा रहे थे, जिससे रथ में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

प्रशासनिक सतर्कता और फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.

Thanks for your Feedback!

You may have missed