शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
Advertisements
करगहर/रोहतास (संवाददाता ):-करगहर थाना क्षेत्र के अरूही गाँव से बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया । इस संबंध मे करगहर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि सूचना मिली की अरूही गाँव मे शराब की बिक्री की जोरो पर चल रहा है। वहाँ छापेमारी के दौरान एक शराब धंधेबाज धनजी राम पिता मालिक चंद्र राम को 47 पीस सुपर स्पीड व्हिस्की (180 एमएल )12 पीस राॅयल स्टेज व्हिस्की (375 एमएल) एवं 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
Advertisements