हाता माताजी आश्रम के पास बड़ा हादसा टला, कार चालक ने देख लिया था तेज रफ्तार में आ रही बस…
Advertisements
जमशेदपुर- पोटका हाता चौक के निकट माताजी आश्राम के पास रविवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया. एक बस तेज रफ्तार में आ रही थी. बस पर कार चालक की नजर पड़ गई थी. उसने हादसे को रोकने के लिए कार को पुलिया से टकरा दिया और कार नीचे गिर गई. इस बीच कार पर सवार लोगों को हल्की चोटें आई है.
Advertisements
नुवाग्राम जा रहे थे कार पर सवार लोग
कार पर सवार लोगों के बारे में बताया गया की वे नुवाग्राम की तरफ जा रहे थे. इसके पहले ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार तो क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस पहुंची. इसके बाद सभी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.