बिना लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के 2 किलोमीटर तक दौड़ी मालगाड़ी, स्टेशन पर मचा हड़कंप..चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो स्टेशन पर बड़ी लापरवाही, जांच शुरू..

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे बड़ाबांबो स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी अचानक बिना लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के लगभग 2 किलोमीटर तक दौड़ गई। गिट्टी से लदी यह मालगाड़ी दो अप्रैल से स्टेशन के पांच नंबर लाइन पर खड़ी थी।

Advertisements
Advertisements

हादसा तब हुआ जब स्टेशन की लाइन नंबर 6 से एक दूसरी मालगाड़ी (बीएफएनएस/बीओआर) चक्रधरपुर की ओर रवाना हो रही थी। उसी समय किसी तकनीकी खराबी या मानवीय चूक के कारण पांच नंबर लाइन पर खड़ी गाड़ी अपने आप रोल डाउन होकर आगे बढ़ने लगी।

हालांकि, इस दौरान सामने कोई ट्रेन या रुकावट नहीं थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे प्रशासन ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह घटना रेलवे सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अगर समय रहते नियंत्रण नहीं किया जाता, तो यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी।

See also  डिलीवरी ब्वॉय का समर्थन में आया जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ...

Thanks for your Feedback!

You may have missed

WhatsApp us