रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाज़ी से बोकारो की धमाकेदार जीत, लोहरदगा को 9 विकेट से हराया…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में हुई। उद्घाटन मुकाबले में बोकारो की टीम ने लोहरदगा को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और पूरे चार अंक हासिल किए।


लोहरदगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम सिर्फ 27.1 ओवर में 64 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से आफरीन खान और प्रीति आनंद ने 12-12 रन बनाए, जबकि बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
बोकारो की तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर रिन्नी बर्मन ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा खुशबू कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रीति कुमारी और शिक्षा ने एक-एक विकेट लिया, जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोकारो की टीम ने सिर्फ 6.2 ओवर में एक विकेट खोकर 65 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओपनर शशि माथुर ने 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
शानदार प्रदर्शन के लिए रिन्नी बर्मन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला, जिसमें उन्हें 5,000 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन T.R.D.O. निशिकांत महंथी ने किया। उन्होंने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया और अंपायरों की मौजूदगी में टॉस करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला क्रिकेट संघ के महासचिव और JSCA के पूर्व उपाध्यक्ष असीम कुमार सिंह की गेंद पर लगाए गए शॉट से हुई।
