परसुडीह में ताला तोड़कर लाखों की चोरी


जमशेदपुर । परसुडीह थाना क्षेत्र के शीतला चौक गौरी भवन के पास का है. यहां रहने वाले मिठाई कारोबारी नानी गोपाल घोष के घर का बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए की जेवर की चोरी कर फरार हो गएं.जानकारी के मुताबिक गोपाल घोष का बेटा नेपाल घूमने गया हुआ था. वहीं घटना के वक्त उसके पिता दूसरे घर में सोए हुए थे.


सुबह जब अपने घर पहुंचे तो घर की हालत देख उनके होश उड़ गए. घर का ताला टूटा हुआ था और सारे सामान बिखरे पड़े थे. तभी उन्हें समझ में आ गया गया कि चोरों ने घर पर धावा बोला है. बाद में पाया कि घर से लाखों के जेवर गायब हैं. उसके बाद घटना की सूचना परसुडीह पुलिस को गई. मामले की जांच के लिए पुलिस पुलिस डॉग स्क्वायड और फिंगरिंग एक्सपर्ट को लेकर घटना स्थल पर पहुंची. वैसे घर में कितनी की चोरी हुई है, इसका सही आकलन अब तक नहीं लगाया जा पाया है.
