मॉफिया डॉन अखिलेश सिंह का गुर्गा आयुष चौहान हथियार के साथ गिरफ्तार

0
Advertisements

जमशेदपुर । शहर की पुलिस टीम ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के क्रॉस रोड नंबर 2 में छापेमारी कर मॉफिया डॉन अखिलेश सिंह का गुर्गा आयुष चौहान उर्फ अंशु चौहान को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर यह छापेमारी एक अवैध क्वार्टर में की गई थी. घटना की पूरी जानकारी आज एसएसपी किशोर कौशल की ओर से पुलिस ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई. उन्होंने बताया कि आयुष ने बताया कि बागबेड़ा प्रधान टोला का रहने वाला कन्हैया सिंह उसका मौसा लगता है.

आरोपी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह रोड नंबर 4 का रहने वाला है. वह क्वार्टर में रहकर अवैध वसूली का काम किया करता है. इस तरह के कई क्वार्टरों को उसने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. छोटू और मोहित सिंह ने उसके लिए नशे का सामान यहां पर उपलब्ध करवाता था. अंशु के खिलाफ पहले से ही सिदगोड़ा, सीतारामडेरा और जुगसलाई थाने में 7 मामले दर्ज हैं. इसमें सीतारामडेरा में 5, जुगसलाई में एक और सिदगोड़ा थाने में एक मामला दर्ज है. अंशु  की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी वन भोला प्रसाद, सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां, एसआई विकाश कुमार, सुशांत सुंडी, एएसआई संजय माझी, आरक्षी नरेंद्र टुडू, धर्मेंद्र सिंह, मेराज आलम, रविशंकर सिंह आदि की शामिल थे.

Advertisements
Advertisements
See also  मनन कुमार मिश्रा सांसद रहें या बीसीआई अध्यक्ष , दो पदों के साथ न्याय नहीं कर सकते: अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू

Thanks for your Feedback!

You may have missed