आदित्यपुर : पीएचडी आदित्यपुर स्थित परिसर को नगर निगम को सौंपने के प्रस्ताव का विरोध

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर स्थित पीएचडी कार्यालय एवं आवासीय परिसर को खाली कर कार्यक्षेत्र के आधार पर पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने कड़ा विरोध किया है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पीएचडी परिसर में मात्र कार्यालय ही नहीं आवासीय परिसर भी है जिसमें दर्जनों कर्मचारी, एवं पदाधिकारी वैध रूप से अपने परिवार के साथ रहते हैं. जिन्हें आवास भत्ता भुगतान नहीं करने के कारण लाखों रुपए सरकारी राजस्व की बचत होती है. इसके अलावा इस परिसर में कुल नौ अदद बड़े बड़े गोदाम हैं, जिसमें करोड़ों रुपए कीमत की सरकारी सम्पत्ति है. इन सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को, कार्यालयों को एवं गोदामों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने अथवा किराए पर लेने तथा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवास भत्ता के रुप में सरकार को करोड़ों रुपए प्रतिमाह भुगतान करना होगा. इसके साथ ही आवासीय परिसर में वैध रूप से आवासित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिजनों को शैक्षणिक एवं सामाजिक दायित्व भी प्रभावित होगा. इस प्रकार पीएचडी परिसर को खाली करा कर निगम को सौंपने का कर्मचारी महासंघ विरोध करता है. यदि सरकार द्वारा ऐसा किया जाता है तो महासंघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा. इस अवसर पर महासंघ के केन्द्रीय अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, केन्द्रीय संयुक्त सचिव प्रणव शंकर, जिला अध्यक्ष अंजनी सिन्हा के अलावा प्रेम कुमार सिंह, उमेश तिवारी, अशोक सिंह, मोनु हांसदा, अजय महापात्रा, शंकर गुप्ता, केशरी जी, पंकज सिंह, विजय कुमार के अलावा दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed