सदर अस्पताल की महिला कर्मचारी को अश्लील वीडियो भेजने वाला अमरेश सस्पेंड, जेएलकेएम के प्रयास से मामला आया था सामने


जमशेदपुर । शहर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में काम करने वाली एक युवती के साथ उसके विभाग के ही अमरेश सिंह की ओर से अश्लील हरकत करने और अश्लील वीडियो भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में सिविल सर्जन ने जांच करवाने के बाद अमरेश को निलंबित कर दिया है. मामले को जेएलकेएम की ओर से उठाया गया था. उसी का नतिजा है कि अमरेश पर कार्रवाई की गई है. घटना की जानकारी जेएलकेएम एससी मोर्चा के कोल्हान अध्यक्ष को मिलने पर उन्होंने टीम के साथ सदर अस्पताल में जाकर खूब हंगामा किया था. इसके बाद इसकी जानकारी सिविल सर्जन को भी दी गई थी. साथ में आरोपी अमरेश के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई थी.
सिविल सर्जन से सोमवार को एससी मोर्चा के कोल्हान अध्यक्ष राजा कालिंदी, केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई, जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष रामप्रसाद महतो जिले के सिविल सर्जन से मिले और जानकारी ली. इस दौरान ही बताया गया कि अमरेश पर कार्रवाई की गई है. केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई ने कहा है कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए पूर्वी सिंहभूम सिविल सर्जन को उचित पहल करनी होगी. इसके बाद ही सदर अस्पताल में हमारी माता-बहनें सुरक्षित महसूस कर सकेंगी.



