विजय सिंह बनाए गए आत्मा परियोजना के निदेशक, ग्रहण किया पदभार


सरायकेला । विजय कुमार सिंह को आत्मा परियोजना का निदेशक बनाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है. इसके पहले तक वे सहायक निदेशक हुआ करते थे. पदभार लेने के बाद उन्होंने अपने मातहत कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस बीच सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. इसके पहले आत्मा परियोजना के निदेशक संजय कुमार सिंह थे. उनके सेवानिवृत होने के बाद यह पद विजय सिंह को दिया गया है.
निदेशक विजय सिंह ने कहा कि बेहतर समन्वय स्थापित कर कृषि और किसानों से जुड़े विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कई योजनाएं संचालित होती है. योजनाओं में शत-प्रतिशत कार्य किया जाएगा. अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा. नए किसानों को कृषि के क्षेत्र में मोटिवेट किया जाएगा.



