146वें सृजन संवाद में कोविड के बाद पहली भौतिक बैठक, साहित्य और गोल्फ पर चर्चा…

0
Advertisements

जमशेदपुर – सृजन संवाद की 146वीं बैठक का आयोजन विजया गार्डन में हुआ, जिसमें साहित्य और गोल्फ पर सार्थक चर्चा हुई। कोविड के बाद यह पहली भौतिक बैठक थी, जिसकी अध्यक्षता डॉ. विजय शर्मा ने की और आयोजन की व्यवस्था डॉ. मीनू रावत एवं डॉ. संतोष रावत ने की।

बैठक का आरंभ काव्य पाठ से हुआ। डॉ. उमा सिंह ने ‘चू-चू चिरैया’ कविता में लड़कियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया, जबकि आभा विश्वकर्मा की कविता ‘मॉडलिंग करती लड़कियां’ में आधुनिक समाज में महिलाओं के संघर्ष को दर्शाया गया। वीना कुमारी की ‘तुम पढ़ोगे क्या’, अजय मेहताब की नशा मुक्ति पर शायरी और अर्चना अनुपम की ‘किताबें’ कविता को भी सराहा गया। डॉ. क्षमा त्रिपाठी की ‘सोन चिरैया’ कविता ने बच्चियों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण डॉ. मीनू रावत द्वारा तैयार किया गया ‘गोल्फ’ वीडियो रहा। एक सफल गोल्फर के रूप में उन्होंने इस खेल को मानसिक संतुलन, ध्यान और संयम से जोड़ते हुए इसके लाभों पर प्रकाश डाला। डॉ. संतोष रावत ने भी इस खेल की बारीकियों पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन डॉ. उमा सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Advertisements
Advertisements
See also  जमशेदपुर: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान आग, वीडियो बनाने पर युवक की पिटाई, राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं पर आरोप...

Thanks for your Feedback!

You may have missed