आदित्यपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : अब बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल- डीजल – जिला परिवहन पदाधिकारी

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज जिले के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देश दिया गया है कि अब बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों एवं बिना सीटबेल्ट वाले कार चालकों को पेट्रोल- डीजल नहीं दें. यह आदेश जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने दी है. यह आदेश सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विभागीय आदेशानुसार सडक सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिया गया है. जिसके आलोक में आज सरायकेला जिले मे परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने निर्देश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार सरायकेला के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर No helmet/seatbelt No fuel का बोर्ड भी लगाने का निर्देश दिया गया है. आज इस अभियान के तहत पेट्रोल पंप के संचालको को निर्देशित किया गया और उन्हें इस आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, रोड इंजीनियर एनालिस्त आशुतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा वर्कर्स यूनियन में इस्तीफे से हड़कंप: JDC चेयरमैन और कमेटी मेंबर ने छोड़ा पद, मानसिक दबाव बना कारण

Thanks for your Feedback!

You may have missed