आदित्यपुर : एनआईटी में छह दिवसीय “रीसेंट एडवांसमेंट इन ई-मोबिलिटी फॉर डिवेलपिंग पावर यूटिलिटी” पर आयोजित कार्यशाला का हुआ समापन

0
Advertisements

Adityapur : एनआईटी जमशेदपुर में छह दिवसीय “रीसेंट एडवांसमेंट इन ई-मोबिलिटी फॉर डिवेलपिंग पावर यूटिलिटी” पर आयोजित कार्यशाला सोमवार को सम्पन्न हुआ. यह कार्यशाला एआईसीटीई एटीएएल द्वारा वित्त पोषित थी. जिसका आयोजन एनआईटी जमशेदपुर की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने किया. बता दें कि उद्घाटन समारोह 6 जनवरी 2025 को शाम 6:00 बजे एनआईटी जमशेदपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में आयोजित हुआ था. इस समारोह में मुख्य अतिथि, प्रोफेसर अक्षय कुमार राठौर, प्रोफेसर और प्रोग्राम लीडर (इलेक्ट्रिकल पावर इंजीनियरिंग) सिंगापुर, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिंगापुर के साथ प्रोफेसर गौतम सूत्रधार निदेशक एनआईटी जमशेदपुर, प्रोफेसर एमके सिन्हा डीन रिसर्च एंड कंसल्टेंसी एनआईटी जमशेदपुर, डॉ. मधु सिंह एचओडी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग एनआईटी जमशेदपुर शामिल हुए. इस ऑनलाइन कार्यशाला को एफडीपी के समन्वयक और सह-समन्वयक डॉ. मृणाल कांति सरकार और डॉ. सिमंत कुमार सामल, सहायक प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, एनआईटी जमशेदपुर ने सहजता से निभाया. फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में तेरह तकनीकी सत्रों के साथ-साथ एक प्रश्नावली और फीडबैक सत्र आयोजित किया गया. जिसमें ईवी चार्जिंग तकनीकों, पावर ट्रांसफर के तरीकों, नीति निर्माण रूपरेखाओं और अक्षय ऊर्जा-आधारित चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विभिन्न पहलुओं और अनुप्रयोगों पर गहन जानकारी दी गई. जिस पर दुनिया भर के विभिन्न संसाधन व्यक्तियों द्वारा विभिन्न तकनीकी सत्रों में चर्चा की गई है. इस एफडीपी का मुख्य उद्देश्य ईवी पावर प्रोसेसिंग और ग्रिड संगतता के साथ इसके चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की हालिया प्रवृत्ति की तेजी से बढ़ती और अत्याधुनिक तकनीकों में शोध कार्य को एक नया आयाम देना था.

Advertisements

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता के साथ प्रोफेसर गौतम सूत्रधार निदेशक एनआईटी जमशेदपुर, डॉ. सुप्रियो दास एचओडी-इन-चार्ज, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग एनआईटी जमशेदपुर और इस ऑनलाइन एफडीपी के समन्वयक और सह-समन्वयक डॉ. मृणाल कांति सरकार और डॉ. सिमंत कुमार सामल, सहायक प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, एनआईटी जमशेदपुर शामिल हुए.

Thanks for your Feedback!

You may have missed