गोविंदपुर में हाई टेंशन तार से झूलसे बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा

0
Advertisements

जमशेदपुर । हाई टेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे गोविंदपुर यशोदानगर का अभिनव ने ईलाज के दौरान आस सुबह दम तोड़ दिया है. उसका ईलाज टीएमएच में चल रहा था. शुरू में जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब डॉक्टरों का कहना है कि वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. अब अचानक से उसका दम तोड़ देने से परिवार के लोग पूरी तरह से टूट गए हैं. घटना के बाद से सिर्फ परिवार के लोग ही नहीं बल्कि पूरे गोविंदपुर और इसके आस-पास के लोगों में शोक की लहर दोड़ गई है. लोग घर पर जाकर परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधा रहे हैं. अभिनव के घर में माता-पिता के अलावा एक बहन है जो 6ठी कक्षा में पढ़ती है.

Advertisements

अभिनव की मदद के लिए गोविंदपुर का ही नहीं बल्कि आस-पड़ोस के बस्ती के लोग भी खड़े थे. लोग इसे ठीक कराने के लिए अपने स्तर से मदद भी कर रहे थे. अचानक से अभिनव का दम टूटने से लोग पूरी तरह से मायूस हो गए हैं. हजारों लोग अभिनव के ठीक होने की प्रार्थना भगवान से कर रहे थे. 8वीं का छात्र अभिनव 6 जनवरी को श्री वैद्यनाथ महादेव शिव मंदिर यशोदा नगर मंदिर की मैदान में दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था. इस बीच ही तांबे की तार से बंधा पतंग हाई टेंशन तार में फंस गया था. इसके बाद आग का गोला बनकर उपर से अनुभव पर गिरा था. घटना में अनुभव बुरी तरह से झुलस गया था. लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाकर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया था.

Thanks for your Feedback!

You may have missed