कपाली ताजनगर में चोरी, रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज
जमशेदपुर । कपाली ताजनगर की रहने वाली हीना कौशर के घर में देर रात चोरी हो गई. हीना ने चोरी की घटना का पूरा आरोप अपने ही रिश्तेदार जेठानी हसीना खातुन पर लगाया है. हीना का कहना है कि वह मायका गई हुई थी. इस बीच जब वह लौटी तब देखा कि उसके जेवर व अन्य सामान की चोरी हुई है. इसके बाद उसने घटना की लिखित शिकायत थाने पर जाकर की है.
इधर घटना के बारे में जिसे आरोपी बनाया गया है उसका कहना है कि उसपर गलत तरीके से आरोप लगाया जा रहा है. उनका कहना है कि उन्हें घर से निकालने की योजना बनायी जा रही है. इस कारण से उसपर ऐसा आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने प्रताड़ित करने का आरोप भी हीना व परिवार के अन्य सदस्यों पर लगाया है. इधर पुलिस का कहना है कि मामला जो भी हो जांच की जा रही है.