मैट्रिक में 25,380 और इंटर में 22,256 परीक्षार्थी होंगे शामिल

0
Advertisements

जमशेदपुर । जिले के डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिले में मैट्रिक और इंटर परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण को लेकर बैठक की गई. बैठक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2025 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 (कला विज्ञान, वाणिज्य) के लिए परीक्षा केन्द्र के निर्धारण/ संबद्धन/मूल्यांकन केन्द्र स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सांसद एवं विधायक के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, विभिन्न शिक्षा संघों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे.

Advertisements

वर्ष 2025 के मैट्रिक परीक्षा में जिला के कुल 25,380 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसी तरह से इंटर के कला संकाय में 13,595, विज्ञान में 4,697, वाणिज्य में 3964, कुल 22,256 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक परीक्षा को लेकर घाटशिला अनुमंडल में 26 तथा धालभूम अनुमंडल में 45 परीक्षा केन्द्र चिन्हित किए गए हैं. इंटर परीक्षा के लिए घाटशिला अनुमंडल में 12 और धालभूम अनुमंडल में 23 परीक्षा केन्द्र होंगे. मदरसा परीक्षा केन्द्र का निर्धारण के लिए सेन्ट्रल करीमिया उच्च विद्यालय, साकची के रूप में प्रस्तावित किया गया है.

डीसी ने कहा कि परीक्षा का सुगमता से संचालन के लिए दोनों अनुमंडल मुख्यालय में वज्र गृह सह नियंत्रण कक्ष स्थापित करेंगे. परीक्षा केन्द्रों के निकटस्थ राष्ट्रीयकृत बैंकों में भी प्रश्न पत्र भंडारण करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर प्रत्येक केन्द्र पर एक स्टैटिक दंडाधिकारी सहित महिला एवं पुरूष आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति होगी. उड़नदस्ता सह जोनल दंडाधिकारी के द्वारा प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षित उपलब्ध कराने एवं परीक्षा के बाद सील बंद पैकेट को वापस वज्रगृह तक लाने का भी समिति द्वारा लिया गया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed