आदित्यपुर : संत सिरोमणि जगद्गुरु रामानुजाचार्य तपोनिष्ठ त्रिदंडी स्वामी सुन्दर राज महाराज के हाथों पेट्रोल पंप उद्घाटित
Adityapur : श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को बनारस से पधारे संत सिरोमणि जगद्गुरु रामानुजाचार्य तपोनिष्ठ त्रिदंडी स्वामी सुन्दर राज महाराज ने सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण के दौरान श्रीराम ऑटोमोबाइल्स हिंदुस्तान पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप का शुभ उद्घाटन किया है. बता दें कि मुख्य मार्ग पर जमशेदपुर जाने के क्रम में बायीं ओर कोई पंप ना होने के कारण तेल लेने वाले को काफी दिक्कत होती थी. उल्टा आने के चक्कर मे बराबर दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. यह सुविधा होने से आम जनमानस मे हर्ष व्याप्त है. उदघाटन समारोह मे हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आकाश त्रिपाठी एरिया सेल्स मेनेजर हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं अधिकृत डीलर डॉ सुधीर कुमार सिंह, सुमन कुमारी, संत कुमार पाण्डेय, उदय चौधरी, अंजन कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश, जागनारायण राय , निखिल कुमार सिंह, नरेंदर शर्मा, ए एल यादव एवं अन्य गन्यमान मौजूद रहे.