आदित्यपुर : आदित्यपुर वासियों को पाइप लाइन जलापूर्ति के लिए अभी और करना होगा एक वर्ष का इंतजार, जिंदल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा 2025 दिसंबर तक जलापूर्ति योजना होगी पूरी
Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम के करीब 55 हजार परिवारों को वृहत पाइप लाइन जलापूर्ति योजना के लिए अभी एक वर्ष और इंतजार करना पड़ेगा. चूंकि योजना अब भी अधूरी है और कई जगहों पर अब भी वन विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने का इंतजार है. बता दें कि इस योजना की लेटलतीफी को लेकर सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा ने जनहित याचिका दायर कर रखी है जिसके बाद से ही कार्य में तेजी आई है. आज याचिकाकर्ता अधिवक्ता ओम प्रकाश ने धरातल पर जाकर योजना की पूरी तहकीकात की है. जिसमें जो बात सामने आई है उसके तहत
जिंदल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीयूष कुमार ने कहा है कि 2025 दिसंबर तक जलापूर्ति योजना के पूरी होंने की संभावना है. जबकि जनहित याचिका कर्ता अधिवक्ता ओमप्रकाश ने कहा कि जलापूर्ति योजना की एजेंसी जिंदल को मार्च 25 तक का ही एक्सटेंशन मिला है इसलिए एजेंसी को दिन रात कार्य करवा कर यथा शीघ्र योजना को पूरी करनी चाहिए.
क्या है धरातल रिपोर्ट –
आज धरातल निरीक्षण में पाया गया कि सीतारामपुर में जहां 30 एमएलडी क्षमता का रिजर्वायर बनना है वहां .890 एकड़ जमीन पर रिजर्वायर की जमीन का ढलाई कार्य चल रहा है, यहां 30 एमएलडी क्षमता का डब्ल्यू टी पी भी बनना है. पुछने पर जिंदल और जुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि यह प्लांट जून 2025 तक तैयार हो जाने की उम्मीद है. वहीं दोनों अधिकारियों ने बताया सपड़ा में करीब 4 एकड़ जमीन पर 60 एमएलडी क्षमता का प्लांट निर्माणाधीन है जो अक्टूबर 2025 तक पूरे होने की संभावना है. दोनों अधिकारियों ने बताया कि संभवतया दिसंबर 2025 तक इस प्रोजेक्ट के पूरे होने की संभावना है.