पश्चिमी सिंहभूम में नक्सली सागर फोन कर मांग रहा है लेवी?
जमशेदपुर । पश्चिमी सिंहभूम के वरीय अधिकारियों को फोन कर नक्सली सागर लेवी की मांग कर रहा है. इस तरह की गतिविधियां पिछले 2 माह से चल रही है. लेवी नहीं देने पर जान से मार देने की भी धमकी वह दे रहा है. मामला थाने तक भी पहुंचा हुआ है. इसके बाद जब कॉल डिटेल निकाला गया तब पता चला कि सागर नामका कोई नक्सली ही नहीं है. वह फर्जी नक्सली बनकर अलग-अलग नंबरों से अधिकारियों को कॉल कर डरा-धमका रहा है.
सागर फोन पर इस तरह की कहानी बताया है कि आईईडी ब्लास्ट के दौरान एक निर्दोष युवक की मौत हो गई है. उस युवक के परिजनों को राहत पहुंचाने के लिए रुपये की मांग की जा रही है. अब पुलिस फर्जी नक्सली सागर की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही उसे दबोच लिया जाएगा. वहीं नक्सली संगठन की ओर से साफ कहा जाता है कि उनकी ओर से कभी भी फोन कर लेवी नहीं मांगी जाती है. फिलहाल सागर नामका कोई नक्सली उनकी गैंग में भी नहीं है.