प्रशासन सख्त कार्रवाई करे वरना चुनाव आयोग जाएंगेः सरयू राय

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने सोमवार को कहा कि बीती रात (रविवार की रात) शास्त्री नगर में बन्ना गुप्ता के साथ साये की तरह रहने वाले लोगों ने मां काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव किया, मारपीट की. इसकी पूरी रिकार्डिंग भी है. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने यह भी कहा कि एफआईआर हो चुका है. उसमें दो-तीन लोग जो नामजद अभियुक्त हैं, उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisements
Advertisements

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में श्री राय ने कहा कि पहले भी इस बात की आशंका जताई गई थी कि बन्ना गुप्ता के लोग चुनाव में उपद्रव करेंगे. मारपीट भी करेंगे. रविवार की रात वही हुआ. शास्त्रीनगर की कल रात 10 बजे की घटना यही साबित करती है.

उन्होंने कहा कि अब हम लोग इस बात को लेकर सावधान हो गये हैं चुनाव के दौरान इस तरह की घटनाएं आये दिन होती रहेंगी. बन्ना गुप्ता के यहां से लोगों को रोज धमकियां मिल ही रही हैं. उन्होंने शासन-प्रशासन से अपील की कि कानून व्यवस्था के मुताबिक दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. अगर प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करेगी तो हमें मजबूरन चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.

प्रेस कांफ्रेंस में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी में एनडीए की एकतरफा लहर है. वह लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. सरयू राय की बेदाग छवि के बारे में लोग खुल कर बात कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि सिलेंडर छाप पर दनादन बटन दबेगा और बाकी लोगों का पता ही नहीं चलेगा. जीत हर हाल में सिलेंडर छाप की ही होगी.

See also  आरआईटी : घर में चल रही थी छठ की तैयारी, करंट लगने से मार्ग संख्या 7 निवासी मनोज की मौत

श्रवण कुमार ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव द्वारा श्री राय के विरुद्ध की गई टिप्पणी पर कहाः पप्पू यादव राय जी के बारे में अनाप-शनाप बक रहे हैं. उनको बोलने की बीमारी है. जहां माइक वालों को देखते हैं, बोलना शुरु कर देते हैं. बकबकिया मेल हैं. उन्होंने कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर दिया और चुनाव लड़े निर्दलीय. न इनका कोई हिसाब-किताब है, न इनकी पार्टी का. सरयू राय ने पूर्वी और पश्चिमी जमशेदपुर में आम आदमी के लिए जबरदस्त काम किया है. सरकार एनडीए की बनेगी. सरयू राय भी उसमें शामिल होंगे.

Thanks for your Feedback!