राजनगर में चेकिंग अभियान से बचने के लिए पुलिस का बोर्ड लगाकर घूम रहे 2 लोगों को 20 हजार के साथ पुलिस ने दबोचा, जांच के बाद भेजा जेल
राजनगर। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे झारखंड राज्य में पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर जगह-जगह पर नाका भी लगाया गया है. नाका पर संदेह होने पर बिना जांच के किसी को भी पार होने नहीं दिया जा रहा है. इसी दौरान एक कार को पुलिस का बोर्ड लगा हुआ रोका गया तब उसके भीतर से 20 हजार रुपये बरामद किए गये. रुपये की जानकारी ठीक से नहीं देने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
घटना झारखंड-ओडिशा बॉर्डर के राजनगर के मुनीडीह चेकपोस्ट है. आशंका पर पुलिस टीम की ओर से पुलिस का बोर्ड लगा कार को रोका गया था. पूछताछ के दौरान सही जानकारी नहीं दी गई. इसके बाद साफ हो गया था कि कार में सवार लोग पुलिस वाले नहीं हैं. इसके बाद जांच के दौरान ही कार से 20 हजार रुपये बरामद किए गए. रुपये का भी ब्यौरा कार सवार की ओर से नहीं दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने खुद को राजनगर के जामबनी निवासी तंत्रजीत महतो और विकास महतो बताया है.