बेटे ने लिया था 70 लाख कर्ज, जान देकर मां और दादी ने चुकाया
जमशेदपुर । कपाली ओपी के तमुलिया आशियाना सोसायटी में एक युवक ने शेयर मार्केट के चक्कर में 70 लाख रुपये कर्ज ले रखा था. कर्ज का दबाव बनने पर वह शहर से फरार हो गया, लेकिन इसकी कीमत मां और दादी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. घटना में पिता की जान भी चली जाती, लेकिन उनका अभी ईलाज चल रहा है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव का बेटा अंश श्रीवास्तव ने कर्ज लिया था. कर्ज नहीं चुका पाने के कारण परिवार के सदस्यों पर भारी दबाव बन रहा था. इस कारण से पूरा परिवार ही तनाव में रह रहा था.
घटना से परेशान होकर माता-पिता और दादी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इसमें पिता ज्ञान प्रकाश अभी बचे हुए हैं. उनका ईलाज ब्रम्हानंद अस्पताल में चल रहा है. जबकि घटना के बाद से ही आरोपी अंश फरार हो गया है. मां का नाम सुनीता श्रीवास्तव जबकि दादी का नाम कृष्णकांति श्रीवास्तव है. घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अंश का पता लगा रही है.