लालबाबा फाउंड्री प्रकरण में बस्ती के लोग खट-खटाएंगे कोर्ट का दरवाजा
जमशेदपुर । बर्मामाइंस के लाल बाबा फाउंड्री से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के मामले में बस्ती के लोगों ने कोर्ट का दरवाजा खट-खटाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर बस्ती के लोगों में आपसी सहमति भी बन गई है. इस काम के लिए बस्ती के लोगों को राजनीतिक संरक्षण भी मिल रहा है. इसी का नतिजा है कि बस्ती के लोगों का मनोबल उचा है.
पूरे प्रकरण में जहां भाजपा और कांग्रेस एकसाथ आई थी वहीं अब दोनों के बीच ददार आ गया है. कांग्रेस और भाजपा अब अलग हो गई है. मौके पर कल पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार मौके पर पहुंचे हुए थे और भाजपा के कुलवंत सिंह बंटी भी थे. दोनों के बीच राजनीतिक बयानबाजी के कारण अब दूरियां बढ़ गई. बस्ती के लोग मामले में यह सोचकर परेशान हैं कि आखिर झामुमो के नेता यहां पर क्यों नजर नहीं आए.