आदित्यपुर हादसे में घायल युवक ने टीएमएच में दम तोड़ा

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर । आदित्यपुर के पान गुमटी चौक पर शनिवार की देर रात हादसे में घायल राममड़ैया बस्ती के युवक ने इलाज के दौरान टीएमएच में आज दम तोड़ दिया है. युवक के बार में बताया जा रहा है कि वह रात को सड़क पर एक बड़ा सा टीन का डिब्बा घसीटकर लेकर जा रहा था. इस बीच ही वह हाईवा की चपेट में आ गया था. घटना के बाद पुलिस ने उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया था. यहां पर उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने टीएमएच में रेफर कर दिया था. टीएमएच में ईलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं घटना के बाद हाईवा चालक को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है और हाईवा को भी जब्त कर लिया है.
Advertisements

