NIT जमशेदपुर की एक छात्रा ने रुब्रिक में 1.23 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड तोड़ पैकेज के साथ प्लेसमेंट किया प्राप्त और छह छात्रों का 82 लाख रुपये के पैकेज के साथ एटलसियन में प्रतिष्ठित प्लेसमेंट
जमशेदपुर : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला (NIT) की छात्रा सृष्टि चिरानिया को कैंपस प्लेसमेंट में रिकॉर्ड 1.23 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है। सृष्टि एनआईटी यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा हैं। सृष्टि को अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी रूबरिक ने लॉक किया है। रूबरिक अमेरिकी क्लाउड डाटा प्रबंधन और डाटा सुरक्षा कंपनी है, जो बेंगलुरु से भी ऑपरेट करती है। यह पहली बार है जब एनआईटी जमशेदपुर की किसी छात्र को एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है। साथ ही यहां पढ़ने वाले 1300 से ज्यादा छात्रों को जॉब ऑफर मिले हैं. छह महीने की इंटर्नशिप और प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिलाकर शैक्षणिक वर्ष 2023-24 सके प्लेसमेंट सीजन में कुल 1320 से अधिक स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. इस इस प्लेसमेंट सीजन में एनआईटी के सभी कोर्स का औसत सालाना प्लेसमेंट पैकेज 12 लाख 89 हजार रुपये रहा. वहीं, एनआईटी राउरकेला के फ्लैगशिप बीटके कोर्स का औसत सालाना प्लेसमेंट पैकेज 14.05 लाख रुपये रहा.
कोर सेक्टर से सबसे अधिक जॉब ऑफर
रिपोर्ट के अनुसार एनआईटी राउरकेला में हुए प्लेसमेंट में सबसे अधिक 50 फीसदी जॉब ऑफर कोर सेक्टर से आए. इसके बाद 18 फीसदी सॉफ्टवेयर व आईटी सर्विसेज और 11.2 फीसदी बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज व बीमा से आए. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से सालाना 19.08 लाख के अधिकतम औसत पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ. कंप्यूटर साइंस में 18.31 लाख और इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का औसत प्लेसमेंट पैकेज 18 लाख का रहा.