समय कंस्ट्रक्शन की सनराइज प्वाइंट प्रोजेक्ट निर्माण में विवाद: बिल्डर पर 55 डिसमिल जमीन कब्जा करने का लगा आरोप, मापी के लिए पहुंची अंचल की टीम का बिल्डर ने किया विरोध, बगैर जांच किए बैरंग लौटे अंचलकर्मी…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिओम नगर में निर्माधीन समय कंस्ट्रक्शन का प्रोजेक्ट सनराइज प्वाइंट में बिल्डर अनूप रंजन पर जबरन बिल्डर आरके सिन्हा की जमीन पर कब्जा कर वहां अवैध निर्माण का आरोप लगा है। इस मामले की लेकर मंगलवार को यहां जमीन की मापी करने आए अंचल के कर्मचारियों से बिल्डर के लोगो ने धक्का मुक्की करते हुए मापी का काम नहीं करने दिया गया। जानकारी के अनुसार जयप्रकाश उद्यान निवासी बिल्डर रविंद्र कुमार सिन्हा की 55 डिसमिल जमीन को बिल्डर जबरन अपने प्रोजेक्ट में मिलाकर यहां निर्माण काम कर रहा है। जिसकी शिकायत आदित्यपुर पुलिस से की गई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को मापी करवाकर मामले का हल निकालने को कहा था, इसी आलोक में रविंद्र सिन्हा गम्हरिया अंचल में आवेदन देकर अपनी जमीन की मापी की मांग की थी। मंगलवार को अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह के आदेश के बाद यहां अंचल के अमीन और अन्य कर्मचारी मापी करने पहुंचे थे, लेकिन पहले से मौके पर मौजूद बिल्डर के लोगो ने मापी का विरोध करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद यहां आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और बिल्डर को समझाने का भी प्रयास किया लेकिन बिल्डर नापी नहीं होने देने को लेकर अड़े रहे, जिसके बाद बगैर मापी किए अंचल के कर्मचारी बैरंग लौट गए। इधर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप तथा रविंद्र सिन्हा की जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है।

Advertisements
Advertisements

आखिर क्यों जमीन की मापी का विरोध कर रहा बिल्डर

See also  आदित्यपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सैन्य चिकित्सा अधिकारी ने छात्रों को नेतृत्व और अनुशासन के महत्वपूर्ण सबक दिए

जानकारी के अनुसार समय कंस्ट्रक्शन की सनराइज प्वाइंट की निर्माणाधीन साइट में थाना संख्या 128, खाता संख्या 90, प्लॉट संख्या 1385,1386 में 55 डिसमिल जमीन रविंद्र कुमार सिन्हा की है। इस जमीन को बिल्डर द्वारा जबरन कब्जा कर इसपर निर्माण का काम शुरू किया गया था। विवाद होने के बाद यहां पहले मापी कराई गई और गम्हारिया अंचल ने भूमि का सत्यापन करने के उपरांत रविंद्र कुमार सिन्हा की जमीन को चिन्हित कर दिया था, जिसका घेराबंदी रविंद्र सिन्हा ने कर लिया था, लेकिन बिल्डर अनूप रंजन और उनके सहयोगियों ने जबरन घेराबंदी को तोड़कर यहां निर्माण का काम शुरू कर दिया गया। अनूप रंजन इस जमीन पर अपना दावा कर रहे है, जिसकी शिकायत मिलने के बाद आदित्यपुर थाना में दोबारा मापी करवाने की सहमति बनी, जिसके बाद समय कंस्ट्रक्शन और बिल्डर आरके सिन्हा दोनो ने अंचल में मापी के लिए आवेदन दिया, समय कंस्ट्रक्शन मापी करवाने की फीस अंचल में जमा नहीं किया और आरके सिन्हा के आवेदन पर अंचलाधिकारी द्वारा मापी के किए गए आदेश को निरस्त करने की मांग की गई, लेकिन अंचलाधिकारी के आदेश पर आज मापी के लिए अंचल के अमीन धनंजय प्रमाणिक और अन्य लोग पहुंचे थे। जिसका बिल्डर अनूप रंजन को जमीन बेचनेवाले सत्येंद्र जैन, अनिल जैन तथा केके सिन्हा मामला एलआरडीसी के यहां लंबित होने का हवाला देते हुए मापी का विरोध करने लगे। मौके पर पहुंचे बिल्डर अनूप रंजन ने भी मापी का विरोध किया। बताया जा रहा है की रविंद्र सिन्हा की जमीन पर बिल्डर ने अवैध निर्माण का काम शुरू कर दिया है। इसी को लेकर मापी का विरोध किया जा रहा है।

See also  पत्रकार सुदेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत

थाने में शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

मापी का विरोध के बाद इसकी शिकायत रविंद्र सिन्हा ने आदित्यपुर पुलिस से की है। जिसमे निर्माण कार्य रोककर वहां निषेधाज्ञा लगाने की मांग की गई है।

शुरू से ही विवादों में रहा है सोसाइटी की यह जमीन

जिस जमीन पर समय कंस्ट्रक्शन अपना प्रोजेक्ट शुरू किया है यह जमीन एक सोसाइटी की है, यहां पहले सौरभ नामक बिल्डर द्वारा एग्रीमेंट कर काम शुरू किया गया था, लेकिन सोसाइटी से हुए विवाद में काफी दिन तक यहां काम नहीं हुआ, अब यहां रविंद्र सिन्हा की जमीन घेरने की बात सामने आई है, जिससे यह प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगता प्रतीत हो रहा है।

मेरी जमीन पर बिल्डर कर रहा है काम: आरके सिन्हा

इधर मामले को लेकर आरके सिन्हा ने कहा की 55 डिसमिल मेरी जमीन है, जिसपर मेरा पुराना बाउंद्रीवाल को तोड़कर यहां बिल्डिंग का काम शुरू कर दिया गया।

मामला एलआरडीसी के यहां चल रहा है: अनूप

समय कंस्ट्रक्शन के मालिक अनूप रंजन का कहना है की उनकी जमीन पर प्रोजेक्ट का काम नहीं चल रहा है। विवाद होने के बाद जमीन मालिक एलआरडीसी के यहां शिकायत किया है, जहां बुधवार को सुनवाई होनी है, बावजूद इसके मापी करवाने की क्या जरूरत है, इसलिए मापी नही करने दिया गया है। पूरी जमीन की मापी के लिए अंचल में आवेदन दिया है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed