बिहार में सफलता के बाद झारखंड में खुला आदित्या ई मोटर्स का पहला शो-रूम…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

धनबाद:– झारखंड के धनबाद स्थित बलियापुर रोड, नीयर जेपी हॉस्पीटल के समीप रविवार को बिहार में सफलता प्राप्त करने के उपरांत झारखंड में आदित्या ई-मोटर्स ने अपना पहला एक्सलुसिव शोरूम खोल दिया है। इसका विधिवत् उद्घाटन रविवार को फीता काटकर कंपनी के एमडी राजीव नयन के पिता श्री विजय कुमार सिह ने किया। उद्घाटन के उपरांत मीडिया को शोरूम के एमडी राजीव नयन ने कहा कि उनकी कंपनी आदित्या ई मोटर्स कम पैसे में लोगो को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से इसी वर्ष स्थापित हुई है। कंपनी बिहार की राजधानी पटना समेंत कई जिलों में शोरूम खोल चुकी है। वहीं झारखंड में कंपनी का पहला शोरूम है। आदित्या ई- मोटर्स कम कीमत पर ई- रिक्शा लोगो को उपलब्ध कराकर इस क्षेत्र में प्रतिष्पर्धा के क्षेत्र में नई क्रांति का संचार किया है। राजीव ने कहा कि इस शोरूम की खासियत यह है कि इसमें उपभोक्ताओं को आदित्या ई मोटर्स द्वारा दी जाने वाली 3S सुविधाओं तक पहुंच मिलेगी। कहा कि शोरूम में उपभोक्‍ताओं की ई रिक्शा से जुड़ी सारी जरूरतें एक ही छत के नीचे पूरी करेगा। ई रिक्शा खरीदने के लिए लोन दिलाने के लिए कई बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी भी की गयी है। उद्घाटन समारोह में जेपी अस्पताल के मालिक प्रदीप मंडल, समाजसेवी बाबूलाल सिंह समेंत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
See also  धनबाद निवासी रमन पुनेसर लापता, जानकारी देने वाले को दिया जाएगा उचित इनाम...

Thanks for your Feedback!